Csk टीम ने अपने सभी विरोधी टीम को हरा रखा है Csk का दबदबा हर टीम के खिलाफ़ है बस मुंबई इंडियंस ने ही CSK को ज्यादा बार हरा रखा है। तो आज के ब्लॉग में मैं आपको सभी टीमों के खिलाफ़ Csk Match के बारे में बताऊंगा।
Csk vs Rcb
चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rcb) दोनो टीमों का नाम ipl में बहुत ज्यादा है। और इन दोनो टीमों के फैंस भी बहुत ज्यादा है। दोनो टीमों के बीच अब तक 31 मैच हो चूके जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 जीते है वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने केवल 10 मैचों में ही जीत दर्ज की है। और एक मैच का नतीजा नही आया है।
Csk vs Mi
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की 2 सबसे कामयाब टिम है इन दोनो टीमों के बीच अब तक कुल 37 मुकाबले हो चूके है। जिसमें से मुंबई इंडियंस (MI) ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज कि है। वही चन्नेई सुपर किंग्स (CSK) ने 16 मुकाबले में जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टिम है जो CSK पर हावी है।
Csk vs RR
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे के टक्कर है लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स का ही दबदबा है। Csk और rr के बीच अब तक कुल 26 मैच हो चूके जिसमें से csk ने 15 मैच जीते है और rr ने 11 मैच जीते है।
Csk vs Kkr
कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) आईपीएल के एक अच्छी टिम मानी जाती है इस टीम ने आईपीएल में अब तक 2 कप जीत चुकी है। Csk और kkr के बीच कुल 27 मैच हो चूके है जिसमें से CSK ने 17 मुकाबले में जीत दर्ज की है और kkr ने 9 मैच जीते है। और एक मैच का नतीजा नही आया है।
Csk vs DC
अगर हम Csk और dc की बात करे तो csk काफी आगे है।
इन दोनो टीमों के बीच अब तक कुल 24 मैच हो चूके है जिसमें से Csk ने 15 मैच जीते है वही Dc ने 9 मैच जीते है।
Read more - Ipl 2023 Csk: जानिए csk की ताकत और कमजोरी
Csk vs Pbks
चेन्नई सुपरकिंग्स (Csk) और पंजाब किंग्स (Pbks) के बीच हेड-टू-हेड 28 मैच हो चूके है जिस 28 मैचों में से 16 मैचों में Csk को जीत मिली है। वही Pbks को 11 मैचों में जीत मिली है। और एक मैच का नतीजा नही निकला है।
Csk vs Srh
Csk और srh के मैचों में Csk का दबदबा रहा है। इन दोनो टीमों के बीच अब तक कुल 18 मैच हो चुके हैं जिसमें से Csk ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। और वही Srh ने केवल 5 मैचों में जीत दर्ज की है।
Csk vs GT
गुजरात टाइटंस (GT) एकमात्र ऐसी टीम है जिस टीम से Csk अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है। CSK और Gt के बीच हेड-टू-हेड 3 मैच हो चूके है जिसमें से GT ने तीनो मेचो में जीत हासिल किया है और Csk अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।
Csk vs Lsg
Csk और Lsg के बीच हेड-टू-हेड 2 मैच हो chuke hai जिसमे से Csk ने एक मैच जीता है वही, Lsg ने भी एक मैट जीता है। और दोनो टीमों के बीच कड़ा कंपटीशन है।
इससे हमें यह पता चल गया की Csk टीम सभी टीम पर हावी रही है केवल 3 टीम ही है जो Csk को ज्यादा हरा चुकी है। इसमें सबसे ऊपर नाम आता है मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का इन्ही टीमों के खिलाफ़ Csk ज्यादा नही जीत पाई है।
Read more :-
