होने वाला है पिछला सीजन csk के लिए बहुत बुरा गया था। Csk 2022 में 14 में से केवल 4 मैच ही जीत पाई थीं और यह Csk का आजतक का सबसे बुरा सीजन था। Csk वाले पिछले सीजन को भूलना चाहेंगे।
इस सीजन भी पिछले सीज़न जैसे 10 टीम है। Csk ने इस बार 18 खिलाड़ी को रिटेन किया है और 7 खिलाड़ियों को auction में खरीदा है। इस ब्लॉग में ipl 2023 Csk टीम के ताकत और कमजोरियों के बारे में बात करेंगे
IPL 2023 CSK: Squad
Ipl 2023 के लिए csk ने 18 खिलाड़ी को रिटेन किया है और ipl 2023 auction जो कोच्चि में हुआ है। उस auction में csk ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा है इस सीजन csk में 25 खिलाड़ी है जिसमे से 5 Batsman, 2 Wicketkeeper, 8 Allrounder और 10 Bowler है
सभी खिलाड़ियों के नाम है:-
BATSMAN:- डेवोन कोनवे, रुतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद
Bowler:- राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, काइल जैमीसन
Allrounder:- मोइन अली, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय मंडलभगत वर्मा
Wicket Keeper:- महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू
Ipl 2023 में Csk की ताकत
Ipl 2023 में Csk ने अपनी टीम में कुल 25 खिलाडी शामिल किया है और इस टीम की ताकत की बात करे तो इसके ऑलराउंडर टीम के ताकत हो सकते है है और इसके स्पिनर्स भी इस टीम के ताकत हो सकते है और इस टीम की सबसे बड़ी ताक़त इसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है।
इस टीम में बैन स्टॉक्स, रविंद्र जडेजा, मोइन अली जैसे शानदार ऑलराउंडर के साथ-साथ इस टीम के ओपनर्स भी इस टीम की बहुत बडी ताकत है इस टीम में रितुराज गायकवाड और डेवोन कोनवे जैसे वर्ल्ड क्लास ओपनर्स है
Ipl 2023 में Csk की कमजोरियां
Csk टीम वैसे तो 2023 के ipl में एक बहुत मजबूत टीम दिख रही है। इस टीम के ओपनर्स रितुराज गायकवाड और डेवोन कोनवे एक बहुत दमदार ओपनर्स है लेकिन इन ओपनर्स के अलावा इस टीम में कोई और अच्छा ओपनर का विकल्प नही है और इस टीम की तेज गेंदबाजी भी इसकी एक कमजोरी है हालांकि इस टीम में दीपक चाहर जैसा तेज गेंदबाज का विकल्प है
इस टीम में मिडल ऑडर एक ओर बडी समस्या है। वैसे इस टीम में शिवम दुबे, मोइन अली और अंबाती रायडू जैसे मिडल ऑडर बल्लेबाज है पर इनके अलावा इस टीम में कोई और अच्छा मिडल ऑडर बल्लेबाज नही है यही ipl 2023 में Csk की कुछ कमजोरियां है।
निष्कर्ष
अब हमे यह पता चला गया की csk इस सीजन एक बहुत मजबूत टीम दिख रही है। Csk टीम की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी यह टीम सब में बहुत दमदार लग रही है और csk टीम टॉप 4 में जाने के लिए एक दमदार टीम दिख रही है। पर यह तो ipl 2023 शुरू होने पर ही पता चलेगा की कौन सी टीम कैसी खेलती है?

