विमेंस प्रीमीयर लीग का का आज 13वा मैच UP-W VS RCB-W के बीच है। यह मैच Dr Dy Patil Sports Academy, Navi Mumbai में खेला जाएगा।
इन दोनो टीमों के बीच एक मैच हो चुका है तो हम देखेंगे की कौन सी टीम आज का मैच जीत सकती है। इसके लिए हम पहले Pitch Report, Playing 11, Dream 11 Team Prediction के बारे में जानेंगे।
UP-W VS RCB-W मैच के बारे में कुछ जानकारी
मैच:- दिन - बुधवार, 15 मार्च 2023
समय - 7:30
वेन्यू - Dy Patil Sports Academy, Navi Mumbai
UP-W VS RCB-W Pitch Report
यह पिच बेटिंग के लिए अच्छी है। और इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। और पेसेर्स को बहुत कम मदद मिलती है इस पिच पर 1st इनिंग का एवरेज स्कोर 170 रन है। और 2nd बैटिंग करने वाली टीम इस ग्राउंड पर ज्यादा जीतती है।
UP-W Possible Playing 11
एलिसा हैली, देविका वैद्या, किरण नवगिरे, तहलिया मैकग्राथ, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एकलेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड
RCB-W Possible Playing 11
स्मृति मंधना, सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हैदर नाइट, रिचा घोष, श्रेयणका पाटिल, दिशा कस्त, आशा सोभना, मेगन श्रुत, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर
UP-W VS RCB-W मैच में जितने की संभावना
इन दोनो टीमो के बीच एक मैच हो चुका है जिसमें UP-W ने 10 विकेट से RCB-W को हरा दिया था। और इस मैच में भी UP-W के जितने के चांस ज्यादा है।
Also read:- Fastest 100 in Ipl - आईपीएल के 5 सबसे तेज शतक
कप्तान और उपकप्तान
कप्तान:- स्मृति मांधना, तहलीया मैकग्राथ, एलिस पैरी
उपकप्तान:- सोफी एकलेस्टोन, हैदर नाइट, दीप्ति शर्मा
UP-W VS RCB-W Dream 11 Team Prediction Today
Head to Head Team
Grand League Team
ALSO READ:-

