विमेंस प्रीमीयर लीग का 14वा मैच DC (दिल्ली कैपिटल) vs GG ( गुजरात जायंट्स ) के बीच है। यह मैच Brabourne Stadium, Mumbai में खेला जाएगा।
इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच के Pitch Report, Possible Playing 11,Dream 11 team prediction के बारे में बताएंगे तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना।
DC-W VS GG-W मैच के बारे में कुछ जानकारी
मैच:- दिन - गुरुवार, 16 मार्च 2023समय - 7:30
वेन्यू - Brabourne Stadium, Mumbai
DC-W VS GG-W Pitch Report
यह जो पिच है वो बैटिंग के लिए बहुत ज्यादा अच्छी है और इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर 1st इनिंग का एवरेज स्कोर 157 रन है।
DC-W Possible Playing 11
मेग लेनिंग, शैफाली वर्मा, एलिस पैरी, जमीमः रॉड्रिग्स, मरीजन कैप, जेस जॉनसन, तानिया भाटिया, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडेय, तारा नॉरिस
GG-W Possible Playing 11
सब्भिणेनी मेघना, सोफिया डंकली, हरलीन देओल, अन्नाबेल सदरलैंड, एशली गार्डनर, दयालान हेमलता, स्नेह राणा, सुषमा वर्मा, किम गार्थ, तनुजा कंवर, मंशी जोशी
DC-W VS GG-W मैच जीतने की संभावना
इन दोनो टीमों के बीच एक मैच हो चुका है जिस मैच में DC-W ने 7 ओवर में 109 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर लिया था और DC-W प्वाइंट टेबल में भी GG-W से ऊपर है तो ऐसे में दिल्ली कैपिटल का इस मैच में जितने की संभावना ज्यादा है।
कप्तान और उपकप्तान
कप्तान:- मरिजन कैप, एशली गार्डनर, जेस जॉनसन
उपकप्तान:- जमीमह रॉड्रिग्स, सोफिया डंकली
DC-W VS GG-W Dream 11 Team Prediction Today
Head to Head Team
Grand League Team
ये भी पढ़े:-

