आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच के Pitch Report, Possible Playing 11, Possible winning team और Team prediction के बारे में बताएंगे।
MI-W VS UP-W मैच के बारे कुछ जानकारी
समय:- 7:30 PM
तारीख:- 24 मार्च 2023, दिन - शुक्रवार
वेन्यू:- Dr. Dy Patil Sports Academy, Mumbai
MI-W VS UP-W Pitch Report
इस पिच पर बैटर्स को फायदा नही होता है यह एक बैलेस पिच है। नई पिच पर तेज गेंदबाज को ज्यादा फायदा होता है। इस पिच पर स्पिनर्स को बहुत ज्यादा फायदा होता है। 1st इनिंग का औसत स्कोर 150 है। इस पिच पर 2nd बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा जीतती है।
MI Possible Playing 11
हैली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया, नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, इसी वांग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतीमानी कलिता, सैका इश्यू
UP-W Possible Playing 11
एलिसा हैली, श्वेता सेहरावत, टहलिया मैकग्राथ, केपी नवगीरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्सलेस्टों, अंजली सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड

