आज के आर्टिकल में मैं आपको इस फाइनल मैच के Pitch Report, Possible Playing 11, Possible winning team, Dream 11 Team Prediction के बारे में बताऊंगा।
DC-W VS MI-W मैच के बारे मे कुछ जानकारी
समय - 7:30 PM
तारीख - 26 मार्च 2023, दिन - रविवार
वेन्यू - Brabourne Stadium, Mumbai
DC-W VS MI-W Pitch Report
मुंबई की यह पिच बैटिंग के लिए बहुत अच्छी पिच है और यह पिच स्पिनर्स के लिए भी अच्छी है लेकिन यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए उतनी अच्छी नही है। इस पिच पर 1st इनिंग का औसत स्कोर 157 रनो का है। और इस पिच पर 2nd बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा जीतती है।
DC-W Possible Playing 11
मेग लेनिंग, शेफाली वर्मा, जमीमाह रॉड्रिग्स, मरिजन्ने कैप, एलिस कैसी, जेस जॉनसन, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, राधा यादव, शिखा पांडेय, पूनम पांडे
MI-W Possible Playing 11
हैली मैथ्यूज, यस्तीका भाटिया, नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकार, इसी वांग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतीमानी कलिता, साइका इशाक-I
DC-W VS MI-W Possible Winning Team
आज का फाइनल मैच एक बहुत ही धमाकेदार hone वाला है क्योंकि wpl सीजन 1 की 2 सबसे मजबूत टीम आज फाइनल खेलने वाली है और इन दोनो टीम के बीच 2 मैच हो चुके है जिसमें से दोनो टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल किया है। तो कहना बहुत मुस्किल है की कौन सी टीम जीतेगी पर यह मैच मुम्बई के होम ग्राउंड में हो रहा है इसलिए यह मैच मुंबई इंडियंस जीत सकती है।
कप्तान और उपकप्तान
कप्तान - नताली साइवर, मरीजन्ने कैप, मेग लेनिंग
उपकप्तान - हरमनप्रीत कौर, हैली मैथ्यूज, अमेलिया केर

