Ind w vs Aus w: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सेमी फाइनल में 5 रन से हरा दिया
T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल: इंडिया और आस्ट्रेलिया के बिच पहला सेमी फाइनल हुआ। जिसमे महिला ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर बेटिंग करने का निर्णय किया और यह निर्णय सच में सही साबित हुआ क्योंकि ऑस्टेलिया ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवर में 172/4 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के केवल 4 विकेट ही गिरे थे। इसके बाद अब इंडिया की बेटिंग करने की बारी थी पर इंडिया यह स्कोर चेस नही कर पाई और महिला इंडिया टीम केवल 20 ओवर में 167/8 रन ही बना पाई और इंडियन टीम यह मैच 5 रन से हार गई।
सेमीफाइनल में भारत के हारने के कारण
23 तारीख को ind w vs aus w के बीच पहला सेमी फाइनल मैच हुआ था जिसमे महिला ऑस्ट्रेलिया टीम ने महिला टीम इंडिया को एक रोमांचक मैच में 5 रन से हरा दिया इस हार के बहुत से कारण थे उसमे से सबसे पहला कारण था महिला टीम इंडिया की खराब फील्डिंग जिसमे इंडियन टीम ने कुछ महत्त्वपूर्ण कैच छोड़े थे और इंडियन टीम ने बहुत सी बाउंड्री को भी नही रोक पाए थे और दुसरा कारण इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर का फेल हो जाना। जिसमें ओपनर शैफाली वर्मा ने 9 रन बनाए और स्मृति मंधाना ने केवल 2 रन ही बना पाई थीं और तीसरे नंबर की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 4 रन बनाकर आउट हो गईं थीं। इंडियन टीम के हार का कारण हरमनप्रीत के रनआउट को भी माना जा सकता है।
हरमनप्रीत का योगदान
इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर के आउट होने के बाद जेमीमाह रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर खेलने के लिए आते है इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर बहुत दवाब था इन दोनों खिलाड़ियों के बिच एक बहुत ही अच्छी साझेदारी होती है इसके बाद जेमीमाह रॉड्रिग्स 43 रन मारकर आउट हो जाती है लेकीन इस समय तक इंडियन टीम ऑस्टेलियन टीम पर हावी हो चुकी थीं और कप्तान हरमनप्रीत अभी क्रीज पर थी और लग रह था की इंडियन टीम ऑस्टेलियन टीम को हरा देगी पर 15 ओवर में हरमप्रीत दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट हो जाती है। उस समय कप्तान हरमप्रीत 52 रन बना चुकी थी और उनके आउट होते ही इंडियन टीम दवाब में आ जाती है और उसके बाद इंडियन टीम 20 ओवर में 167/ 8 रन ही बना पाती है और महिला टीम इंडिया 5 रन से आस्ट्रेलियाई टीम से सेमी फाइनल हार जाती है।
ये भी पढ़े:-
भारत किस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है?