आज के इस ब्लॉग में मैं आपको इस मैच के Pitch Report, Possible Playing 11, Dream 11 Team Prediction, Fantasy Cricket Tips, Venue और इस मैच के बारे में कुछ जानकारी देने वाले है।
MI VS DC मैच के बारे में कुछ जानकारी
समय - 7:30 Pm
तारीख - 11 अप्रैल 2023, दिन - मंगलवार
वेन्यू - Arun Jaitley Stadium, Delhi
MI VS DC Pitch Report
यह मैच दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बैटिंग के liye एक अच्छी पिच होती है। और यहां पर तेज गेंदबाजों को तो मदद मिलती है पर स्पिनर्स को मदद नही मिलती है। और यहां पर 1st इनिंग बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 166 रन का है। और यहां पर 2nd बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा जीतती है।
MI Possible Playing 11
ईशान किशन, रोहित शर्मा, कैमरों ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेरंड्रॉफ, कुमार कार्तिक्य
DC Possible Playing 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, रिली रोसो, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोमन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, अनरीच नोर्त्जे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद
MI VS DC Possible Winning Team
आज का मैच दिल्ली और मुम्बई के बीच है। इन दोनो टीमों ने अभी तक इस सीजन एक भी मैच नहीं जीता है। मुंबई 2 मैच हार चुकी है तो वही दिल्ली को अपने तीनों मैच हार का सामना करना पड़ा है। आज दोनो टीम अपने पहले जीत के लिए उतरेगी। वैसे तो यह मैच दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इसलिए यहां पर दिल्ली को थोड़ा फायदा होगा। पर दिल्ली पर मुंबई का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। इसलिए यह मैच मुम्बई जीत सकती है।
कप्तान और उपकप्तान
कप्तान - डेविड वार्नर, कैमरों ग्रीन, सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान - रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, ईशान किशन
MI VS DC Dream 11 Team Prediction Today Match
Head to Head
विकेट-कीपर - ईशान किशन
बैट्समैन - रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर - मिचल मार्श, अक्षर पटेल, कैमरों ग्रीन
बॉलर्स - पीयूष चावला, जेसन बेरंडोफ, कुलदीप यादव, अनरीच नोर्त्जे
GRAND LEAGUE
विकेट-कीपर - ईशान किशन
बैट्समैन - रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सूर्यकुमार यादव, रोमन पॉवेल, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, कैमरों ग्रीन
बॉलर्स - जेसन बेहरांडोफ, कुलदीप यादव, अनरीच नोर्त्जे
Disclaimer - हम आपको पहले ही बता देते है की यह Fantasy Team हमने अपने विचार से बनाया है। अगर आप Fantasy Team बनाकर खेलना चाहते हो तो आप अपने Risk पर खेलना हम आपको किसी भी Fantasy game को खेलने के लिए प्रोत्साहित नही करते।

